भारत को बुधवार को मैनचेस्टर में क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। महेंद्रसिंह धोनी का 49वें ओवर में रन आउट होना इस मैच का टर्निंग पाइंट रहा। सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है जिसके अनुसार धोनी जिस गेंद पर आउट हुए वह नोबॉल थी, लेकिन अंपायर्स का इस पर ध्यान नहीं गया। अब अंपायर्स की इस गलती को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
उस समय भारत को 10 गेंद पर जीत के लिए 25 रन चाहिए थे और धोनी 49 रनों पर खेल रहे थे। 49वें ओवर में फर्ग्यूसन द्वारा डाली गई तीसरी गेंद को धोनी ने शॉर्ट फाइन लेग पर खेला था वे एक रन बनाने के बाद वे दूसरा रन ले रहे थे जब फाइन लेग बाउंड्री से दौड़कर आए गप्टिल के डायरेक्ट थ्रो पर वे रन आउट हुए। आईसीसी के नियमों के अनुसार अंतिम पावरप्ले में पांच खिलाड़ी 30 गज के सर्कल के बाहर रह सकते हैं लेकिन धोनी जिस गेंद पर रन आउट हुए उस गेंद पर न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ी सर्कल के बाहर थे। अंपायर्स का इस पर ध्यान नहीं गया और उन्होंने इसे नोबॉल नहीं दी।