बेंगलुरू, प्रेट्र। कर्नाटक में लंबे समय से जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक बड़ा बयान देकर सबकों चौंका दिया है। कर्नाटक में 16 कांग्रेस-जेडी(एस) बागी विधायकों को लेकर जूझ रही पार्टी से आने वाले सीएम कुमारस्वामी ने पूछा है कि क्यों उन्हें अपना पद छोड़ना चाहिए ? क्यों मैं इस्तीफा दूं ? क्या जरूरत है कि मैं अभी इस्तीफा दूं ? कुमारस्वामी ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, क्योंकि इस बात का अंदेशा जताया जा रहा था कि इस संकट के मद्देनजर वह अपने कागजात में अपनी गठबंधन सरकार को गिराने की कगार पर है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार संघर्ष करेगी क्योंकि उनके पास पर्याप्त विधायक हैं। कदम पीछे खींचने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी इस्तीफा देने की क्या जरूरत है।’ इस दौरान उन्होंने कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) का उदाहरण भी दिया। कुमारस्वामी ने कहा, ‘2009-10 में जब येदियुरप्पा सीएम थे तब 8 मंत्रियों समेत 18 विधायक उनके विरोध में थे।आखिर में क्या हुआ येदियुरप्पा ने इस्तीफा नहीं दिया था।