वॉशिंगटन। चिकित्सा और विज्ञान के क्षेत्र में तमाम शोध के बावजूद कैंसर आज भी बड़ा खतरा बना हुआ है। कैंसर के कई प्रकार हैं, जिनका इलाज मुश्किल या नामुमकिन है। कैंसर के जिन प्रकारों का इलाज उपलब्ध है, उनमें भी इलाज के दुष्प्रभाव बहुत होते हैं। कीमोथेरेपी को कैंसर के इलाज के सबसे कारगर तरीकों में माना जाता है। हालांकि, इससे शरीर को भी बहुत नुकसान उठाने पड़ते हैं।
यही कारण है कि वैज्ञानिक लगातार कैंसर के इलाज के लिए ऐसे तरीके खोजने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, जिससे शरीर पर किसी दुष्प्रभाव के बिना बीमारी को खत्म किया जा सके। अब वैज्ञानिकों ने इस दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वैज्ञानिकों ने बैक्टीरिया की मदद से कैंसर के ट्यूमर को खत्म करने में सफलता पाई है। इस प्रक्रिया से शरीर पर दवाओं के दुष्प्रभाव के बिना कैंसर को पूरी तरह खत्म करना संभव हो सकता है।