मॉन्ट्रियल। नियाग्रा जलप्रपात के सबसे बड़े हिस्से में बह गया एक व्यक्ति खुश किस्मत निकला कि वह जिंदा बच गया। कनाडा पुलिस ने बुधवार को कहा कि उस शख्स को नदी में चट्टान पर बैठे हुए पाया गया। गनीमत यह थी कि उसे कोई भी जानलेवा चोट नहीं लगी थी। नियाग्रा पार्क पुलिस को सुबह 4:00 बजे एक कॉल मिली थी। इसमें कहा गया था कि एक व्यक्ति हॉर्स शू फॉल्स में फंस गया है, जो 188 फीट की गहरा है।
पुलिस ने कहा कि जब वे पहुंचे, तो वह आदमी नदी में एक रिटेनिंग वॉल पर चढ़ गया और फिर झरने के किनारे पर बह गया। पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि नदी के निचले हिस्से में चट्टानों पर बैठे मिला। गनीमत थी कि उसे कोई जानलेवा चोट नहीं लगी थी।