‘आर्टिकल 15’ की कमाई एक बार फिर बढ़ गई है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को ज्यादा धन बरसा है। इसका मंगलवार कमजोर रहा था। सोमवार को दो करोड़ कमाने वाली यह फिल्म मंगलवार को सीधे 1.25 करोड़ पर आ गई थी। बुधवार को इसे 1.35 करोड़ रुपए मिले हैं। 13 दिन बाद इसकी कुल कमाई 50.83 करोड़ रुपए है। आयुष्मान खुराना की यह तीसरी फिल्म है जो 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर पाई है।
‘आर्टिकल 15’ इस हफ्ते मुश्किल से पैसा बना रही है। क्रिकेट मैच, ‘स्पाइडरमैन’ और ‘कबीर सिंह’ के बीच ‘आर्टिकल 15’ को अपना हिस्सा निकालना पड़ रहा है। आज यानी गुरुवार की कमाई के बाद यह 52 करोड़ तक पहुंचती दिख रही है। दो हफ्ते में इसे अगर 52 करोड़ मिल रहे हैं तो बड़ी बात है। लागत इसकी बेहद कम थी, 25 करोड़ में बनी यह फिल्म अपनी लागत से दोगुना वसूल चुकी है।