मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बुधवार को दिन में तेजी दिखाने के बाद अंत में यह बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इसके बाद आच यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 135 अंकों की तेजी के साथ 38,697 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 45 अंकों की बढ़त के साथ 11,544 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इससे पहले बुधवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए कंपनियों के वित्तीय नतीजे की सुस्त शुरुआत से देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर भारतीय आयात शुल्का का राग फिर छेड़ने से भी निवेशकों का मनोबल गिरा।